रायपुर:अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. नए कोरोना मरीजों में एक थनौद चौक से , एक बेन्द्री से और एक गोबरा नवापारा से है. गोबरा नवापारा में मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग शामिल हैं. वहीं शनिवार को पॉजिटिव पाए गए मरीज उनके पड़ोसी बताए जा रहे हैं.
वहीं गोबरा नवापारा में अब तक कुल 17 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है, जिसमें से 4 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 13 लोगों का इलाज अभी जारी है. वहीं अभनपुर क्षेत्र में अब तक कोरोना के कुल 51 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 31 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि 20 मरीजों का इलाज अभी जारी है.
लोगों की लापरवाही के कारण बढ़ रहा खतरा
बता दें कि अनलॉक होते ही लोग बेपरवाह होते जा रहे हैं. लोग सड़कों और गांव के चौराहों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार करते हुए और बिना मास्क लगाए घूम रहे है. इन्हीं सब लापरवाही के कारण ही लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है.