रायपुर : प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में अंडा दिए जाने का फैसला किया है, जिसका कबीर पंथ के अनुयायियों ने विरोध किया है. वहीं विधायकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए हफ्ते में तीन दिए अंडा दिए जाने का आग्रह किया है.
दरअसल, प्रदेश के बच्चों में कुपोषण की बीमारी को देखते हुए उन्हें सुपोषित करने के लिए सरकार ने मिड-डे मील में अंडा दिए जाने का फैसला किया है, लेकिन कई जगहों पर कबीर पंथ से जुड़े लोगों ने इसका विरोध करते हुए इसे बंद करने की मांग की है.