रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ से एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. एम्स ने 3 मरीजों की डिस्चार्ज किया है. तीनों ही मरीज कटघोरा के रहने वाले हैं. इन मरीजों की 2 रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 13 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, कोरोना के 23 में से 3 मरीज हुए स्वस्थ - रायपुर एम्स से 3 डिस्चार्ज
रायपुर एम्स में भर्ती कोरोना के 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में इलाजरत मरीजों की संख्या अब 20 हो गई है.
रायपुर एम्स
प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है, इस बीच एम्स रायपुर में भर्ती कोरोना के 3 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. तीनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है. बता दें प्रदेश में अब तक कुल 33 कोरोना के केस आ गए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 25 मरीज कोरबा से, 5 रायपुर, 1 राजनांदगांव, 1 बिलासपुर और एक दुर्ग से है.