रायपुर: मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर देशभर में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके 3 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों को रायपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. युवक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, मैक्स डी टू डी सर्विस इंश्योरेंस पॉलिसी और अन्य इंश्योरेंस कंपनी के नाम से ठगी करते थे. आरोपी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.
मैक्स इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के प्रकरण को पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने गंभीरता से लिया. SSP ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक महेश्वरी, प्रभारी साइबर सेल रमाकांत साहू को आरोपियों की पतासाजी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.
पढ़ें-रायपुर: सोशल मीडिया पर भारी पड़ी नाबालिग को दोस्ती, धमकी देकर आरोपी ने लूटे 15 हजार रुपये