छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नरेंद्र नायक मौत मामले में तीन गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का चलेगा मुकदमा

धरसीवां में चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हुई है.

File
फाइल

By

Published : Jan 22, 2020, 5:50 PM IST

रायपुर: धरसीवां में नरेंद्र नायक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस केस में पुलिस ने शराब दुकान के सुपरवाइजर सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल 17 जनवरी की देर रात नरेंद्र नायक सिलतरा शराब दुकान में घुसा था. इस दौरान दुकान के सुपरवाइजर और स्टाफ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर चोरी के आरोप में उसे पुलिस के हवाले किया.

नरेंद्र नायक मौत मामले में तीन गिरफ्तार

नरेंद्र की पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया. लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने नरेंद्र की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया है उन्होंने नरेंद्र की पत्नी के साथ ही 13 साल के बेटे का भी बयान लिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बेरहमी से पिटाई बताई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने शराब दुकान के सुपरवाइजर लोकेश्वर साहू, सेल्समैन वैभव लतेल और राजेश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details