छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, रविवार को 25 नए मरीजों की पहचान - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में रविवार को 25 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना का सबसे ज्यादा 4 केस बिलासपुर में दर्ज किया गया है.
कोरोना
रायपुर:छत्तीसगढ़ में रविवार को 25 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 20 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 25 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. वहीं पॉजिटिविटी दर की बात करें तो आज यह 0.19 फीसदी रही. प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना का कोई भी केस नहीं आया है. प्रदेश में आज किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. कोरोना के सबसे ज्यादा 4 केस बिलासपुर में दर्ज किये गये हैं.