छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

22 जुलाई: राजधानी में आसमान छूते सब्जियों के दाम, देखें रेट लिस्ट - रायपुर में सब्जियों के दाम

22 जुलाई को राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में फल और सब्जियों के दाम.

vegetable price
सब्जियों के दाम

By

Published : Jul 22, 2020, 2:18 PM IST

रायपुर: सब्जियों के दाम में उछाल आया है. टमाटर 70 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं आलू-प्याज की बात करें, तो इसकी कीमत 30-35 रुपए प्रति किलो है.

सब्जी के नाम दाम (प्रति किलो)
टमाटर 70 रुपये
बैंगन 40 रुपये
करेला 60 रुपये
पत्तागोभी 30 रुपये
लौकी-कद्दू 20 रुपये
कुंदरू 30 रुपये
शिमला मिर्च 80 रुपये
बरबट्‌टी 40 रुपये
सब्जी के नाम दाम (प्रति किलो)
भिंडी 30 रुपये
सेमी-बींस 40 रुपये
अदरक 120 रुपये
हरी मिर्च 80 रुपये
पत्तीदार सब्जी 60 रुपये
धनिया पत्ती 100 रुपये
गांठगोभी 60 रुपये
खीरा-ककड़ी 20 रुपये
सब्जी के नाम दाम (प्रति किलो)
अरबी कोचई 60 रुपये
मुनगा 80 रुपये
लहसुन 120 रुपये
प्याज 15 रुपये
आलू 35 रुपये
तरोई 60 रुपये
नींबू 10 रुपये (चार नग)

पढ़ें: 20 जुलाई: राजधानी में बढ़े टमाटर के दाम, देखें सब्जियों की रेट लिस्ट

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
केला (कच्चा) 30 रुपये
केला (पका) 40 रुपये दर्जन
पपीता (पका) 30 रुपये
आम (पका) 50-60 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details