रायपुर:छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1 हजार 273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 287 मरीजज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 693 है. वहीं कुल 10 लोगों की मौत हुई है.
राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 2 हजार 481 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 426 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 55 है. मौत का आंकड़ा 833 पर पहुंच गया है.