छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम में हुए 10 जोन, सरकार ने जारी किया आदेश

प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए राजधानी में दो जोन और बढ़ा दिए हैं, इसके साथ ही रायपुर में 10 जोन हो गए हैं. इसी के साथ कुछ विभागों में भर्ती करने लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

2-zones-have-been-increased-in-raipur
राजपुर में हुए 10 जोन

By

Published : May 13, 2020, 11:02 PM IST

रायपुर: प्रदेश सरकार ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए नगर निगम में दो और जोन बढ़ाने की अनुमति दे दी है. अब तक रायपुर में 8 जोन थे. इस आदेश के बाद से ही अब रायपुर नगर निगम में 10 जोन हो गए हैं. राजधानी में बढ़ती जनसंख्या के चलते यह निर्णय लिया गया है. नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने ये आदेश जारी किया है. वहीं इसके लिए विभाग ने जोन कमिश्नर, उप अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है.

उपरोक्त आदेश के अनुसार नगर निगम की पुनरीक्षित पद स्वीकृत किए गए हैं.

क्रमांक पदनाम पदसंख्या

1 जोन कमिश्नर 02

2 उप अभियंता 08

3. सहायक राजस्व अधिकारी 02

4. राजस्व निरीक्षक 04

5. राजस्व उप निरीक्षक 04

6. सहायक राजस्व निरीक्षक 16

7. सहायक वर्ग-03 06

8. कार्य सहायक/समयपाल 06

9. सहायक स्वास्थ्य अधिकारी 02

10. स्वच्छता निरीक्षक 02

11. स्वच्छता पर्यवेक्षक 16

सरकार ने जारी किया आदेश
सरकार ने जारी किया आदेश

इस तरह नगर पालिका निगम के प्रस्वार और संचालनालय स्तर पर गठित समिति की अनुशंसा के अनुसार पुनरीक्षित पद संरचना में कुल 68 पद स्वीकृत किए गए हैं. स्वीकृत प्लेसमेंट पद की संरचना के अलावा प्लेसमेंट पर कुशल/अर्धकुशल/अकुशल श्रमिक पद की भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

सरकार ने जारी किया आदेश

क्रमांक पदनाम संचालनालय स्तर पर गठित समिति कीअनुशंसानुसार अतिरिक्त प्रस्तावित

प्लेसमेंट पर संख्या

1. नगर निवेश गैंग 20

2. लोक कर्म गैंग 20

3. विद्युत गैंग 12

4. पेयजल गैंग 20

5. कम्प्यूटर ऑपरेटर 08

इसी तरह कुल 80 पद स्वीकृत किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details