छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छ्त्तीसगढ़ में पहले दिन 2 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी, हजारों पशुपालकों ने बेचा गोबर

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' के तहत शुभारंभ के पहले दिन तकरीबन 2 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी की गई. बताया जा रहा है 11 हजार से ज्यादा किसानों ने गोबर बेचा है.

2-thousand-quintal-dung-was-purchased-on-first-day-in-chhattisgarh
छ्त्तीसगढ़ में पहले दिन 2 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी

By

Published : Jul 21, 2020, 1:20 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 12:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' के तहत शुभारंभ के पहले दिन तकरीबन 2 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी की गई. बताया जा रहा है 11 हजार से ज्यादा किसानों ने गोबर बेचा है, जिसमें एक हजार 642 गौठानों से करीब दो हजार क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है. राज्य के 11 हजार 277 पशुपालकों ने गौठानों में गोबर को बेचा है. इसमें जांजगीर-चांपा के 134 गौठानों में 655 गौपालकों ने सर्वाधिक 477 क्विंटल गोबर की बिक्री की.

छ्त्तीसगढ़ में पहले दिन 2 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी
  • रायगढ़ जिले के 114 गौठानों में एक हजार 147 पशुपालकों ने 342 क्विंटल गोबर बेचा.
  • रायपुर जिले के 95 गौठानों में 465 पशुपालकों ने 114 क्विंटल गोबर बेचा है.
  • गरियाबंद जिले के 41 गौठानों में 220 पशुपालकों ने 38 क्विंटल गोबर बेचा है.
  • बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 56 गौठानों में 372 पशुपालकों ने 62 क्विंटल गोबर बेचा.
  • महासमुंद के 61 गौठानों में 377 पशुपालकों ने 86 क्विंटल गोबर बेचा.
  • धमतरी जिले के 104 गौठानों में 714 पशुपालकों ने 79 क्विंटल गोबर की बिक्री की.

इसी तरह दुर्ग जिले के 25 गौठानों में 220 पशुपालकों ने 76 क्विंटल गोबर बेचा.

  • बालोद के 50 गौठानों में 210 पशुपालकों ने 45 क्विंटल गोबर बेचा.
  • बेमेतरा के 100 गौठानों में 298 पशुपालकों ने 94 क्विंटल गोबर बेचा है.
  • राजनांदगांव के 42 गौठानों में 316 पशुपालकों ने 35 क्विंटल गोबर बेचा है.
  • कबीरधाम जिले के 74 गौठानों में 210 पशुपालकों ने 19 क्विंटल गोबर बेचा.
  • बिलासपुर जिले के 72 गौठानों में 218 पशुपालकों ने 28 क्विंटल गोबर बेचा.
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के 6 गौठानों में 82 पशुपालकों ने 8 क्विंटल गोबर बेचा.
  • मुंगेली जिले के 26 गौठानों में 171 पशुपालकों ने 32 क्विंटल गोबर बेचा है.

इसी तरह कोरबा जिले के 110 गौठानों में 422 पशुपालकों ने 27 क्विंटल गोबर बेचा.

  • सरगुजा जिले के 84 गौठानों में 83 पशुपालकों ने 7 क्विंटल गोबर बेचा है.
  • सूरजपुर जिले के 30 गौठानों में 422 पशुपालकों ने 37 क्विंटल गोबर बेचा है.
  • बलरामपुर के 62 गौठानों में 343 पशुपालकों ने 51 क्विंटल गोबर बेचा.
  • जशपुर के 64 गौठानों में 563 पशुपालकों ने 64 क्विंटल गोबर बेचा है.
  • कोरिया जिले के 11 गौठानों में 54 पशुपालकों ने 10 क्विंटल गोबर बेचा.

इसी प्रकार बस्तर जिले के 36 गौठानों में 2013 पशुपालकों ने 15 क्विंटल गोबर बेचा.

  • कोंडागांव जिले के 39 गौठानों में 580 पशुपालकों ने 62 क्विंटल गोबर बेचा.
  • कांकेर जिले के 164 गौठानों में 591 पशुपालकों ने 117 क्विंटल गोबर बेचा.
  • दंतेवाड़ा जिले के 6 गौठानों में 173 पशुपालकों ने 16 क्विंटल गोबर बेचा.
  • सुकमा जिले के 3 गौठानों में 104 पशुपालकों ने 33 क्विंटल गोबर बेचा.
  • बीजापुर जिले के 11 गौठानों में 103 पशुपालकों ने 12 क्विंटल गोबर बेचा.
  • नारायणपुर जिले के 31 गौठानों में 151 पशुपालकों ने 7 क्विंटल गोबर की बिक्री की.
Last Updated : Jul 21, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details