छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कोटा से निकले छात्र, देर शाम तक पहुंचेंगे रायपुर

कोटा से 2 हजार 247 छात्रों को 75 बसें छत्तीसगढ़ लेकर आ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने यह पहल की है.

kota student
कोटा से निकले छात्र

By

Published : Apr 27, 2020, 1:37 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल के बाद आज कोटा से लगभग 2 हजार 247 छात्रों को 75 बसें लेकर निकली हैं. इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और डॉक्टर मौजूद हैं. आज देर शाम तक छात्र रायपुर पहुंच सकते हैं. सभी छात्रों को 14 दिन के लिए 4 जिला मुख्यालयों में कॉरेंटाइन में रखा जाएगा. इन छात्रों को 14 दिनों तक अपने परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं है. सरकार ने सभी के रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है.

बता दें, कि सरकार के पास लगातार कोटा के छात्रों के परिजन गुहार लगा रहे थे कि उनके बच्चे वहां फंसे हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे पहले इस पहल की शुरुआत की. इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस ओर कदम उठाते हुए कोटा से बच्चों को लाने के लिए 75 बसें भेजी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details