रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो गया है. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिलासपुर जिले में शुक्रवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 20 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के नए मरीजों में एमआईसी सदस्य, पत्रकार और भरनी CRPF कैंप के तीन जवान शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्लॉक स्तर पर मस्तूरी, तखतपुर और बिल्हा में भी नए संक्रमितों की पहचान हुई है.
बताया जा रहा है कि कोरबा निवासी 57 वर्षीय पुरुष ने सिम्स में दम तोड़ दिया है, वहीं मस्तूरी के 65 वर्षीय बुजुर्ग की संभागीय कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई. दोनों कोरोना समेत अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित थे. इधर शहर में एक बार फिर नए संक्रमितों की पहचान से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. एमआईसी सदस्य और पत्रकार के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.
कोविड-19 अस्पताल से युवक ने की भागने की कोशिश