छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना से 2 मरीजों की मौत, 20 नए पेशेंट की पहचान - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर जिले में शुक्रवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं 20 नए कोरोना संक्रमित मिलने से संवेदनशीलता बढ़ गई है. इसमें एमआईसी सदस्य, पत्रकार और भरनी CRPF कैंप के तीन जवान शामिल हैं.

2-people-died-due-to-corona-virus-in-bilaspur
बिलासपुर में कोरोना से 2 लोगों की मौत

By

Published : Aug 22, 2020, 8:06 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो गया है. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिलासपुर जिले में शुक्रवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 20 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के नए मरीजों में एमआईसी सदस्य, पत्रकार और भरनी CRPF कैंप के तीन जवान शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्लॉक स्तर पर मस्तूरी, तखतपुर और बिल्हा में भी नए संक्रमितों की पहचान हुई है.

बताया जा रहा है कि कोरबा निवासी 57 वर्षीय पुरुष ने सिम्स में दम तोड़ दिया है, वहीं मस्तूरी के 65 वर्षीय बुजुर्ग की संभागीय कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई. दोनों कोरोना समेत अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित थे. इधर शहर में एक बार फिर नए संक्रमितों की पहचान से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. एमआईसी सदस्य और पत्रकार के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

कोविड-19 अस्पताल से युवक ने की भागने की कोशिश

बीते दिनों निगम सभापति और मेयर के संक्रमित मिलने के बाद कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर इनका भी कोरोना टेस्ट किया गया था. अब इनके संपर्क में आए अन्य लोगों को ट्रेस कर उनका भी सैंपल लिया जा रहा है. वहीं एक पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में बने आपातकालीन कोविड अस्पताल में भर्ती 24 वर्षीय युवक ने कांच तोड़कर, वहां से भागने की कोशिश की, जिसमें युवक घायल हो गया है, जिसे संभागीय कोविड अस्पताल रेफर किया गया है.

बिलासपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजार के पार

बताया जा रहा है कि युवक ने होम क्वॉरेंटाइन में रहकर इलाज कराने की अनुमति मांगी थी, अनुमति नहीं मिलने के कारण युवक नाराज था. गौरतलब है कि जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1164 तक पहुंच गया है, जिसमें 899 ठीक हो गए हैं. वहीं 252 का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details