रायपुर:छत्तीसगढ़ के राज्य पुलिस सेवा के 2 अफसरों को आईपीएस अवार्ड (IPS Award) दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक, राज्य पुलिस सेवा के धर्मेंद्र सिंह छवई और यशपाल सिंह को आईपीएस अवार्ड से नवाजा गया है.
आईपीएस धर्मेंद्र सिंह छवई इससे पहले मध्यप्रदेश के 1996 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी थे. जो पिछले कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ में पदस्थ हैं. वहीं यशपाल सिंह बीएसएफ कैडर के अधिकारी थे. यशपाल 2010 में छत्तीसगढ़ आए थे.
यूपीएससी को भेजा गया था नाम
आईपीएस अवार्ड के लिए चयन समिति ने 28 जून 2021 को राज्य पुलिस सेवा के दोनों अफसरों के नामों की सूची यूपीएससी को भेजा था. उसके बाद यूपीएससी ने 3 अगस्त को उस सूची को अनुमोदित किया और दोनों पुलिस अफसरों अवार्ड का आदेश जारी किया. अधिसूचना में कहा गया है कि उपरोक्त चयन सूची राजेश अग्रवाल और अन्य द्वारा दायर रिट याचिका, जो कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के समक्ष पेंडिंग है. जिसके परिणाम के अधीन होगी.
कोरबा में कहां से आया '10 का मुर्गा...' नारा, क्या है इसके पीछे की कहानी और चुनावों से कनेक्शन
यशपाल सिंह का हुआ था विरोध
दरअसल, आईपीएस अवार्ड के लिए राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का नाम इंपैनल किया गया था. जिसमें धर्मेंद्र सिंह छवाई, दर्शन सिंह मरावी, यशपाल सिंह, उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी और रवि कुमार कुर्रे के नाम शामिल थे. इसमें एएसपी यशपाल सिंह का नाम शामिल होने पर स्टेट पुलिस सेवा के अफसरों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन उन तमाम आपत्ति पर अब विराम लग गया है और अंतिम नामों की घोषणा हो चुकी है.