छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 की मौके पर मौत, 10 गंभीर घायल - 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 मजदूरों की मौके पर हो गई है. वहीं 10 लोग गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी

By

Published : Sep 25, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 3:21 PM IST

बेमेतरा: सिटी कोतवाली थाने अंतर्गत मजदूरों से एक भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी तकरीबन 10 लोग घायल हो गए हैं. ट्राली में 25 मजदूर सवार थे. घटना रवेली के करहि गांव के पास की है.

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

बता दें कि 25 से अधिक महिला-पुरुष (मजदूर) ट्राली में सवार होकर खेत निंदाई करने दूसरे गांव रवेली जा रहे थे. तभी अचानक करही रवेली की सीमा में बांध के निकट ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई.

घायलों की इलाज जारी
घटना के बाद से इलाके के ग्रामीण सदमे में हैं. मामले की खबर लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर संबंधित ड्राइवर सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details