रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो दिन और बढ़ा दिए हैं. 16 मई को होने वाली परीक्षा के लिए 12 मई तक ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते थे, लेकिन अब अभ्यर्थी अपना संशोधित प्रवेश पत्र 15 मई तक व्यापमं की वेबसाइटcgvyapam.choice.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
रायपुर : व्यापमं ने बढ़ाई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अवधि - एडमिट कार्ड डाउनलोड की तारीख बढ़ी
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने छात्रों की सहूलियत के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो दिन और बढ़ा दिया है.
बता दें कि, कई छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड न हो पाने के कारण व्यापमं ने अपने नियम में बदलाव किया है. पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 12 मई रखी गई थी, लेकिन छात्रों द्वारा 13 मई को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश की गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद अभ्यर्थियों ने सर्वर में खराबी की बात कही थी, साथ ही साइबर एक्सपर्ट्स ने भी सर्वर के खराब होने का दावा किया था.
वहीं व्यापमं सलाहकार प्रदीप चौबे ने बताया कि, '12 मई की रात 12 बजे से ही साइट पर डाउनलोड होना बंद हो चुका था. 13 तारीख को कुछ बच्चों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश की थी. जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने सर्वर की खराबी बताया. बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए हमने डेट आगे तक बढ़ा दी है'.