छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूल से पिकनिक गए 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग - टाटीबंध के भारतमाता हॉयर सेकंडरी स्कूल

स्कूल से पिकनिक पर गए 2 बच्चों की महानदी में डूबने से मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने शव बीच रास्ते में रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

2 children died due to drowning in school picnic
चक्काजाम

By

Published : Dec 1, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 10:39 AM IST

रायपुर :स्कूल से पिकनिक पर गए दो बच्चों की महानदी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों के परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसके बाद गुस्साए परिजन और लोगों ने शव बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम किया. वहीं स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

टाटीबंध के भारतमाता हॉयर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को पिकनिक पर सिरपुर ले जाया गया था. जहां महानदी में डूबने से खुशदीप शंदू और अमन शुक्ला की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि 'बच्चों की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी गई है और उनसे पूछे बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाया जा रहा था, जिसे बच्चों के परिजनों ने रोक दिया. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के गुस्साए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

पढ़ें :जांजगीर-चांपा: धान खरीदी से पहले, कंप्यूटर ऑपरेटर्स के तबादले
परिजनों ने मांग की है कि स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज किया जाए साथ ही पिकनिक पर गई शिक्षकों और स्कूल प्रिंसिपल पर भी FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Dec 1, 2019, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details