रायपुर: पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी ने कई लोगों की जिन्दगी लील ली है और कई लोग अब भी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. इस महामारी को रोकने के लिए पूरा देश हर संभव कोशिश कर रहा है. वहीं अब भी कई लोग इस महामारी को हलके में ले रहे हैं और खुद कोरोना संक्रमित होने की बात छुपा रहे है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में लोगों पर कोरोना संक्रमण की जानकारी छुपाने और क्वॉरेंटाइन उल्लंघन पर 19 अपराध दर्ज किए जा चुके हैं.
पूरा विश्व कोरोना वायरस की वैक्सीन पर रिसर्च कर रहा है, कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाई जा सके, जिससे यह महामारी रोकी जाए. वहीं पुलिस लगातार लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में लोगों पर कोरोना की जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर 19 अपराध दर्ज किए जा चुके हैं.