रायपुर: राजधानी में आज से 18 साल से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) शुरू हो गया है. रायपुर जिले के 31 वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) में सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ. पिछले दिनों 18+ के लिए वैक्सीन खत्म होने के कारण वैक्सीनेशन का काम बंद हो गया था. शनिवार को कोविशील्ड की 1लाख 44 हजार वैक्सीन की खुराक पहुंची है.
18 प्लस का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू शहरी केंद्रों में 240 डोज होंगे उपलब्ध
जिले के 31 वैक्सीनेशन केंद्रों में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है. शहरी केंद्रों में 240 डोज का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर सीजी टीका ऐप (CG Teeka application) के जरिए रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट लेना होगा. उसके बाद ही इस आयु वर्ग के लोगों को टीका लग सकेगा.
बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जांजगीर चांपा में जल्द लग सकता है 18 प्लस वालों को टीका
ETV भारत ने शहर के टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Center) का जायजा लिया. जहां 18+ वालों को टीका लगाया जा रहा है. डिग्री गर्ल्स कॉलेज में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई. सुबह 10 बजे तक 100 से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेश हुआ. टीकाकरण केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि टीकाकरण शुरू होने के बाद लोगों का आना जारी है. दो सेशन में टीके लगाए जा रहे हैं. 120-120 लोगों का सेशन बांटा गया है. केंद्र में सुबह से ही लोग आकर अपना वैक्सीनेशन लगवा रहे हैं.
शंकरनगर में देरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन
वहीं रायपुर के शंकर नगर वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन अधिकारी काफी देर तक नहीं पहुंचे जिससे 2 से 3 घंटे तक वैक्सीनेशन का काम प्रभावित रहा. हालांकि बाद में वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया.
31 मई को सभी 31 वैक्सीनेशन सेंटर में 18+ का टीकाकरण रुक गया था. अधिकारियों का कहना था कि जब वैक्सीन आएगी उसके बाद दोबारा टीकाकरण का काम शुरू किया जाएगा. शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की डोज रायपुर पहुंची थी. जिसके बाद आज से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया.