रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में बुधवार को 887 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5,299 हो गई है. बुधवार को कोरोना की वजह से 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है.
रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1,536 एक्टिव केस हैं. बुधवार को रायपुर में 287 नए केस सामने आए हैं. रायपुर में अब तक 57 हजार 937 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 821 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें, तो अब तक कुल 3 लाख 19 हजार 717 केस सामने आ चुके हैं.
कोरोना के केस में दुर्ग का नंबर दूसरा
रायपुर के बाद दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 1 हजार 485 एक्टिव केस हैं. बुधवार को दुर्ग में 243 नए कोरोना मरीज मिले. दुर्ग में अब तक 29 हजार 492 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 660 लोगों की मौत हो चुकी है.
SPECIAL: कोविड ड्यूटी में तैनात महिला कर्मियों ने सरकार से मांगी सुरक्षा
बढ़ रही जिला प्रशासन की मुसीबतें
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने से मना कर दिया है.
दो बड़े कारण जिनसे बढ़ रहा संक्रमण
कोरोना के लक्षण उभरते ही इसका टेस्ट कराना बेहद जरूरी है. टेस्टिंग में देर होने से पेशेंट की स्थिति बिगड़ती है. प्राइमरी कॉन्टैक्ट के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. बिना टेस्टिंग सार्वजनिक स्थलों पर घूमने और लोगों से मिलने-जुलने से लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.
ईटीवी भारत की टीम ने दुर्ग के इंदिरा मार्केट में लिया हालातों का जायजा
स्वास्थ्य मंत्री ने की सतर्क रहने की अपील
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को एक संदेश जारी किया था. अपने संदेश में उन्होंने लोगों से टीकाकरण कराने और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने प्रदेशवासियों के कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. हालांकि स्थिति अब भी कंट्रोल में है, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है.