छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिलचिलाती धूप: राजधानी में 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों के तापमान पर एक नजर.

chhattisgarh temperature
गर्मी

By

Published : Mar 17, 2021, 9:06 AM IST

रायपुर:दो दिनों की राहत के बाद छत्तीसगढ़ में तापमान एक बार फिर बढ़ा है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया हुआ है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो ये 21 से 22 डिग्री सेल्सियस है. पश्चिमी विक्षोभ में पिछले एक-दो दिनों से आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम बदला था. तापमान में हो रहे बदलाव की वजह से उमस और बढ़ी है. तेज धूप के कारण लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.

छत्तीसगढ़ का तापमान
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 36°C 22°C
बिलासपुर 35°C 21°C
दुर्ग 35°C 22°C
अंबिकापुर 32°C 18°C
कोरबा 36°C 21°C
बस्तर 35°C 21°C
रायगढ़ 36°C 22°C
बलौदाबाजार 36°C 22°C
राजनांदगांव 35°C 22°C
जशपुर 31°C 17°C
धमतरी 36°C 22°C
महासमुंद 36°C 22°C
बेमेतरा 36°C 22°C

राजधानी रायपुर की बात करें, तो मार्च महीने के बीते 10 साल के अधिकतम तापमान के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. ऐसा ट्रेंड देखा गया है कि लगातार मार्च महीने में तापमान में इजाफा होता है, लेकिन इस बार मार्च के शुरुआती दिनों में पारा चढ़ गया है.

  • 30 मार्च 2011 को 40 डिग्री सेल्सियस
  • 22 मार्च 2012 को 40 डिग्री सेल्सियस
  • 29 मार्च 2013 को 39.1 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मार्च 2014 को 40.3 डिग्री सेल्सियस
  • 28 मार्च 2015 को 39.6 डिग्री सेल्सियस
  • 27 मार्च 2016 को 39.6 डिग्री सेल्सियस
  • 30 मार्च 2017 को 40.6 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मार्च 2018 को 40.4 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मार्च 2019 को 40.5 डिग्री सेल्सियस
  • 28 मार्च 2020 को 37 डिग्री सेल्सियस

ABOUT THE AUTHOR

...view details