इस्तीफा देने वाले सभी लोगों ने विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में ली थी, लेकिन पार्टी की विधानसभा में करारी हार के बाद इन सभी ने एक तरह से पार्टी से किनारा कर लिया था.
रायपुर : चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन छोड़ रहे अधिकारी, 16 लोगों ने दिया इस्तीफा - डीजी राजीव श्रीवास्तव
रायपुर : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफों का दौर जारी है. बीजेपी के 16 नेताओं ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इन 16 लोगों में ज्यादातर अधिकारी हैं, जो पुलिस और प्रशासन से जुड़े हुए थे.
16 लोगों ने दिया इस्तीफा
डीजी राजीव श्रीवास्तव सहित 116 लोगों ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
इन लोगों ने दिया इस्तीफा
- डीजी राजीव श्रीवास्तव, पूर्व प्रिंसिपल सिक्रेट्री आरसी सिन्हा
- पूर्व आईपीएस एनकेएस ठाकुर, पूर्व आईबीएस बिमल चंद गुप्ता
- एनटीपीसी के पूर्व जीएम एचके धामगवार, पूर्व आईएफएस आरके तिवारी