रायपुर:कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर है. 12 जुलाई को प्रदेश में कोरोना (corona) के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. प्रदेश में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में एक्टिव केस की संख्या बढ़ी थी. सोमवार को इसमें कमी देखी गई है. हालांकि बस्तर संभाग में कोरोना के एक्टिव केस (corona active case in bastar division ) सबसे ज्यादा है. संभाग के 7 जिलों में करीब 18 सौ एक्टिव केस है. सोमवार को 36 हजार 56 सैंपल की जांच की गई जिसमें 297 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.
बस्तर में कोरोना: सुकमा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बस्तर संभाग में मिल रहे हैं. संभाग के 7 जिलों की बात की जाए तो प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस समय सुकमा जिले में है. जो बस्तर संभाग में आता है. यहां 525 कोरोना एक्टिव केस है. सुकमा में हर रोज 25 से 35 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है. इसके बाद एक्टिव केस की संख्या में बीजापुर दूसरे नंबर पर है. सोमवार तक यहां 472 एक्टिव केस है. सोमवार को 24 एक्टिव मरीजों की पहचान हुई. इसी तरह दंतेवाड़ा में 245, बस्तर में 241, कांकेर में 144, कोंडागांव में 106 कोरोना एक्टिव केस है.
बिलासपुर संभाग में कोरोना की स्थिति
बिलासपुर संभाग की बात की जाए तो यहां जांजगीर चांपा में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है. बिलासपुर में 114, मुंगेली में 90 एक्टिव केस, रायगढ़ में 133 एक्टिव केस, कोरबा में 170 एक्टिव केस है.
सरगुजा संभाग में कोरोना की स्थिति
सरगुजा संभाग में 5 जिले आते हैं. सरगुजा, सूरजपुर. बलरामपुर, कोरिया, जशपुर. इन पांच जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस जशपुर जिले में यहां 197 एक्टिव केस है. सरगुजा में 189, सूरजपुर में 143, बलरामपुर में 103 एक्टिव केस है.
दुर्ग संभाग में कोरोना की स्थिति
कोरोना की दूसरी लहर में दुर्ग में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज बढ़े. जिसके बाद दूसरी बार सबसे पहले दुर्ग में ही लॉकडाउन लगाया गया. दुर्ग जिले में कोरोना एक्टिव केस 133 है. राजनांदगांव में 44, बालोद मेंल 47, बेमेतरा में 72, कबीरधाम में 90 कोरोना एक्टिव केस है.