रायपुर: अभनपुर के गोबरा नवापारा में रविवार की देर रात रायपुर साइबर सेल ने छापा मारकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अभनपुर के एक मकान में ताश खेल रहे थे.
12 जुआरियों के पास से नगद 68 हजार 410 रुपए जब्त किए गए हैं. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
अभनपुर में 12 जुआरी गिरफ्तार एसएसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई
ये कार्रवाई रायपुर एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर की गई है. पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ चलने की शिकायत मिल रही थी.
12 लोगों को किया गया गिरफ्तार
साइबर सेल की टीम रविवार देर रात एक घर के बाहर पहुंची, जिसके बाद मकान की घेराबंदी कर पुलिस जवानों ने घर में दबिश दी और जुआ खेल रहे 12 लोगों को धर दबोचा. सभी को गिरफ्तार कर गोबरा नवापारा थाना लाया गया.
पहले भी रायपुर पुलिस टीम कर चुकी है कार्रवाई
बता दें कि साइबर सेल ने थाना गोबरा नवापारा को बिना जानकारी दिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे पहले भी रायपुर पुलिस टीम ने स्थानीय थाने को बिना जानकारी दिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार ऐसी कार्रवाई की है, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली है.
स्थानीय पुलिस पर उठ रहे सवाल
अब सवाल ये है कि जुआ फड़ की कई बार शिकायत मिलने के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की थी. रायपुर साइबर सेल की कार्रवाई के बाद अब स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं.
कवर्धा में भी पकड़े गए थे 8 जुआरी
बता दें कि 17 जून को कवर्धा जिले के पंडरिया के गोपीबंदपारा इलाके में जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 38 हजार 410 रुपए जब्त किए गए थे.