छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: परिवार की एक महिला निकली थी कोरोना पॉजिटिव, अब चपेट में 11 सदस्य

रायपुर के अभनपुर से एक ही परिवार के 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी एक ही परिवार के हैं, जो एक संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे, जिसकी कोरोना रिपोर्ट 2 दिन पहले पॉजिटिव आई थी.

11 people of a family are corona positive in Abhanpur
एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 9, 2020, 6:57 PM IST

रायपुर: अभनपुर के नवापारा शहर में गुरुवार को एक साथ 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीज एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले जो महिला संक्रमित पाई गई थी. ये सभी उसी के परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

अभनपुर SDM सूरज साहू ने बताया कि वार्ड नंबर 9 की महिला जो 2 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी. उनके परिवार के सदस्यों का सैंपल लिया गया था. जिसमें परिवार के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित सदस्यों को रायपुर कोविड अस्पताल रेफर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 47 मरीज

इससे पहले नवापारा में 4 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिन्हें पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 47 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से अब तक 28 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं और 19 संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल में जारी है.

छत्तीसगढ़ में 3400 से अधिक लोग संक्रमित

प्रदेश में लगातार नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. छत्तीसगढ़ प्रदेश अब तक 3400 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें अब तक 2800 से अधिक मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं बीते बुधवार देर रात छत्तीसगढ़ में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई एक और मौत

बता दें कि, गुरुवार को ही कोरोना वायरस से सरगुजा में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. सरगुजा में कोरोना से मौत का ये पहला मामला है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से मौत की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details