रायपुर : छत्तीसगढ़ में बारहवीं का पेपर 31 मार्च तक चलेगा. वहीं दसवीं का पेपर 24 मार्च को खत्म हो चुका है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार रिजल्ट जल्दी देने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरु कर दिया है. प्रदेश के हर जिले में कॉपियां जांचने के लिए केंद्र बनाए गए हैं. मूल्यांकन केंद्रों में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस गार्ड की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त इस पूरे काम में लगभग 35000 शिक्षक लगे हैं. मूल्यांकन में करीब 1 माह का समय लगता है. वहीं उसके बाद 15 दिन डाटा प्रोसेसिंग का काम होता है. तो ये माना जा सकता है इस बार 15 से 20 मई के बीच में रिजल्ट आ सकते हैं.
कैसे जांची जा रही हैं कॉपियां : मूल्यांकन के काम में पारदर्शिता बरतने के लिए यदि किसी शिक्षक के परिचित या परिवार के किसी शख्स की कॉपी उसी सेंटर में जांची जानी है. इसके लिए टीचर की ड्यूटी दूसरे जिलों की कॉपी चेक करने में लगाई जाती है. पहले शिक्षकों की जांच की जाती है. कहीं उनके परिचित या कोई रिश्तेदार उस जिले के तो नहीं है. जिन जिलों की कॉपियां चेक करने वालों की ड्यूटी लगती है वहां की पूरी जानकारी शिक्षा विभाग को रहती है.