रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलो में तैनात 109 एएसआई को एसआई बनाया गया है. यह आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है. दुर्ग जिले से सात एएसआई को एसआई बनाया गया है, जिसमें दयाशंकर पांडेय, इंदु साहू, नरेश कुमार सार्वा, मनहरण लाल यादव, त्रियोगी नाथ यादव, हृदयानंद सिंह, मिनेश्वर सिंह बघेल शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के 109 ASI बने SI, डीजीपी ने जारी किया आदेश - 109 एएसआई
छत्तीसगढ़ पुलिस के 109 एएसआई को एसआई पद पर प्रमोशन किया गया है. इसके लिए डीजीपी ने आदेश जारी कर दिया है.
डीएम अवस्थी, डीजीपी
राजनांदगांव से एएसआई प्रहलाद तिवारी, डीराम वर्मा, बसंत कुमार साहू, नकछेदन राम साहू, टोहन राम साहू, महेंद्र प्रताप सिंह, हरि प्रसाद देवता शामिल हैं. कबीरधाम जिले के संतोष सिंह ठाकुर, विजेंद्र तिवारी, कुशल प्रसाद शुक्ला, देवनारायण सिंह यादव शामिल हैं.