छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 109 ASI बने SI, डीजीपी ने जारी किया आदेश - 109 एएसआई

छत्तीसगढ़ पुलिस के 109 एएसआई को एसआई पद पर प्रमोशन किया गया है. इसके लिए डीजीपी ने आदेश जारी कर दिया है.

डीएम अवस्थी, डीजीपी
डीएम अवस्थी, डीजीपी

By

Published : Mar 31, 2020, 8:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलो में तैनात 109 एएसआई को एसआई बनाया गया है. यह आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है. दुर्ग जिले से सात एएसआई को एसआई बनाया गया है, जिसमें दयाशंकर पांडेय, इंदु साहू, नरेश कुमार सार्वा, मनहरण लाल यादव, त्रियोगी नाथ यादव, हृदयानंद सिंह, मिनेश्वर सिंह बघेल शामिल हैं.

109 एसआई की प्रमोशन लिस्ट
109 एसआई की प्रमोशन लिस्ट
109 एसआई की प्रमोशन लिस्ट

राजनांदगांव से एएसआई प्रहलाद तिवारी, डीराम वर्मा, बसंत कुमार साहू, नकछेदन राम साहू, टोहन राम साहू, महेंद्र प्रताप सिंह, हरि प्रसाद देवता शामिल हैं. कबीरधाम जिले के संतोष सिंह ठाकुर, विजेंद्र तिवारी, कुशल प्रसाद शुक्ला, देवनारायण सिंह यादव शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details