रायपुर:राजधानी में पिछले 2 दिनों से बादल छाए रहने के बाद भी सिर्फ बूंदा-बांदी हुई. जिसके कारण फिर से उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है. आज सुबह से फिर से काले बादल छाए हुए है. हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की भी संभावना है. हालांकि प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
आज से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर तक ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर ओडिशा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसी के असर के कारण आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.