छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान, प्रदेश में अब तक 338.3 मिमी हुई बारिश - रायपुर का मौसम

छत्तीसगढ़ में अब तक 338.3 मिमी बारिश हुई है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश का अनुमान है.

10-july-chhattisgarh-monsoon-update-meteorological-department-issued-alert-regarding-rain-in-many-districts-of-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट

By

Published : Jul 10, 2021, 10:45 AM IST

रायपुर:राजधानी में पिछले 2 दिनों से बादल छाए रहने के बाद भी सिर्फ बूंदा-बांदी हुई. जिसके कारण फिर से उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है. आज सुबह से फिर से काले बादल छाए हुए है. हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की भी संभावना है. हालांकि प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.

आज से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर तक ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर ओडिशा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसी के असर के कारण आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

सुकमा में अब तक हुई सबसे ज्यादा बारिश

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से छत्तीसगढ में 1 जून से 9 जुलाई तक बारिश के आंकड़े बताए गए हैं. इसके मुताबिक प्रदेश में अब तक 338.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. सबसे ज्यादा सुकमा जिले में 554.1 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 213.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है.

छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, शुक्रवार को 5 की मौत

1 जून से 9 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिले औसत बारिश
सुकमा 554.1 मिमी
सरगुजा 272.8 मिमी
सूरजपुर 378.1 मिमी
बलरामपुर 312.2 मिमी
जशपुर 365.4 मिमी
कोरिया 301.4 मिमी
रायपुर 330 मिमी
बलौदाबाजार 442.3 मिमी
गरियाबंद 369.2 मिमी
महासमुंद 312.2 मिमी
धमतरी 322.8 मिमी
बिलासपुर 353.1 मिमी
मुंगेली 244.9 मिमी
रायगढ़ 292.4 मिमी
जांजगीर चांपा 365.5 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 348.3 मिमी
दुर्ग 368.6 मिमी
कबीरधाम 292.1 मिमी
राजनांदगांव 249 मिमी
बालोद 287.8 मिमी
बेमेतरा 464 मिमी
बस्तर 266.1 मिमी
कोंडागांव 306.4 मिमी
कांकेर 278.2 मिमी
नारायणपुर 312.6 मिमी
कोरबा 527.4 मिमी
बीजापुर 342.9 मिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details