छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बघेल का बहीखाता: छत्तीसगढ़ के बजट की 10 बड़ी बातें - स्वास्थ्य

बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना पिटारा खोल दिया है. कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवा समेत अन्य वर्गों को बजट से कुछ न कुछ मिला है. बघेल के बहीखाता की 10 बड़ी बातें ये हैं.

10 big announcement in chhattisgarh budget 2020
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : Mar 3, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:19 PM IST

रायपुर: बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना पिटारा खोल दिया है. कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवा समेत अन्य वर्गों को बजट से कुछ न कुछ मिला है. बघेल के बहीखाता की 10 बड़ी बातें ये हैं.

छत्तीसगढ़ के बजट की 10 बड़ी बातें
  • एक जुलाई 2020 को प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का संविलियन होगा. इसका फायदा 2 साल पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों को होगा.
    शिक्षाकर्मियों का संविलियन होगा
  • सीएम बघेल ने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत किए जाने की घोषणा की है. इसके लिए 5 हजार एक सौ करोड़ का प्रावधान रखा गया है. इसके साथ ही सिंचाई परियोजनाओं के लिए भी बजट में विशेष जगह रखी गई है. बजट में किसानों के नाबार्ड योजनाओं के लिए 697 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
    राजीव गांधी किसान न्याय योजना
  • आईआईटी, आईआईएम, एम्स में एडमिशन लेने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों का शिक्षण शुल्क सरकार देगी. आश्रम और छात्रावास के लिए 378 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार की नौकरी में सीधी एंट्री मिलेगी.
    IIT, AIIMS, IIM की फीस राज्य सरकार देगी
  • तिल्दा समेत 5 जगहों पर ITI खोले जाएंगे. गिरौदपुरी में गुरूकुल विवि की स्थापना की जाएगी. धमतरी में महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा.
    गिरौदपुरी में गुरूकुल विवि की स्थापना
  • खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के लिए 550 करोड़. मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 13 करोड़ का प्रावधान.
    खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला कार्यालय के लिए 17 करोड़ का प्रावधान.
    झीरम के शहीदों के लिए शहीद स्मारक का होगा निर्माण
  • विद्युतीकरण योजना के लिए 135 करोड़ का प्रावधान.
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने राम वन गमन पथ के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया है. सरकार ने यह फैसला लिया है कि जिन-जिन स्थानों पर राम गमन क्षेत्र के प्रमाण मिलते हैं, उन्हें विकसित किया जाएगा.
    राम वन गमन पथ के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • झीरम के शहीदों के लिए शहीद स्मारक का होगा निर्माण.
  • 27 जिलों में गढ़ कलेवा के लिए 10 लाख रुपए का प्रावधान.
    27 जिलों में गढ़ कलेवा का निर्माण
Last Updated : Mar 3, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details