रायगढ़:जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलीपाली में क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक ने खुदकुशी कर ली. मृतक युवक ने तेलंगाना से वापस लौटने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
रायगढ़: क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक ने लगाई फांसी, तेलंगाना से वापस लौटा था युवक
रायगढ़ के सारंगढ़ में क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक तेलंगाना से वापस लौटा था.
मृत युवक तेलंगाना में मजदूरी का काम करता था और 10 मई को वापस लौटा था. जिसके चलते मेडिकल टेस्ट के बाद उसे गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था, जानकारी के मुताबिक युवक पेट दर्द की समस्या से पीड़ित था और पिछले 3 दिनों से वह किसी से बातचीत नहीं कर रहा था. फिलहाल सारंगढ़ पुलिस जांच में जुट गई है, मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
लॉकडाउन की वजह से सभी काम ठप पड़े हुए हैं. काम बंद होने की वजह से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए और इनके सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. मजदूर पैदल ही सड़क पर निकल पड़े हैं. कहीं किसी तरह खाने-पीने का इंतजाम हो गया है तो कहीं भूखे पेट ही अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हैं. प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर मे आत्महत्या का ये पहला मामला है.