धरमजयगढ़: दिन प्रतिदिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. रायगढ़ मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार युवक को बुरी तरह से रौंद दिया. इस भयानक हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
धरमजयगढ़ में ट्रेलर ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा - dharamjaigarh
रायगढ़ मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार युवक को बुरी तरह से रौंद दिया. इस भयानक हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है बाइक सवार युवक देवेश कुमार साहू नीचेपारा स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाकर महिंद्रा शोरूम की ओर जा रहा था तभी फारेस्ट डिपो के पास ट्रेलर ने युवक को कुचल दिया. इस हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया. घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है.
गुस्साई भीड़ ने मुख्यमार्ग किया जाम
मृतक साहू तेंदूमार गांव का रहने वाला था, जो धरमजयगढ़ स्थित महिंद्रा शो-रूम में काम कर रहा था. इस दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क में ब्रेकर और यातायात बंफर लगाने की मांग को लेकर मुख्यमार्ग जाम कर दिया, जिसके चलते लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. आलाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खुला. धरमजयगढ़ पुलिस ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.