रायगढ़: जिले की रहने वाली याशी जैन ने यूरोप के सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई कर नया कीर्तिमान रचा है. यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने वाली वह छत्तीसगढ़ की एकमात्र महिला हैं.
याशी लगातार पांच दिनों तक चढ़ाई करने के बाद एलब्रुस की चोटी तक पहुंचीं. चोटी पर चढ़ाई करने के बाद तिरंगा लहराने के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर भी लगाया.
यूरोप की सबसे ऊंची चोटी
याशी ने अपनी चढ़ाई 1 जुलाई को शुरू की और 6 जुलाई को सफलता मिली. उनके इस कारनामे से रायगढ़ वासियों में खुशी की लहर है. माउंट एलब्रुस यूरोप और एशिया के मध्य सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 5,642 मीटर (18,510 फीट) है.