छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ की बेटी याशी ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह, तिरंगा लहराकर दिया ये संदेश - माउंट एवरेस्ट

छत्तीसगढ़ की याशी जैन ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है.

रोप के सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

By

Published : Jul 7, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 3:09 PM IST

रायगढ़: जिले की रहने वाली याशी जैन ने यूरोप के सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई कर नया कीर्तिमान रचा है. यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने वाली वह छत्तीसगढ़ की एकमात्र महिला हैं.
याशी लगातार पांच दिनों तक चढ़ाई करने के बाद एलब्रुस की चोटी तक पहुंचीं. चोटी पर चढ़ाई करने के बाद तिरंगा लहराने के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर भी लगाया.

यूरोप की सबसे ऊंची चोटी
याशी ने अपनी चढ़ाई 1 जुलाई को शुरू की और 6 जुलाई को सफलता मिली. उनके इस कारनामे से रायगढ़ वासियों में खुशी की लहर है. माउंट एलब्रुस यूरोप और एशिया के मध्य सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 5,642 मीटर (18,510 फीट) है.

पढ़ें: रायगढ़ : अब प्रदूषित नहीं होगी केलो नदी, प्रशासन ने बनाया ये प्लान

माउंट एवरेस्ट पर कर चुकी हैं चढ़ाई
यशी ने जून 2018 में भी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी, जिसके बाद उन्हें तत्कालीन रायगढ़ कलेक्टर शम्मी आबिदी ने सम्मानित किया था. इस बार विदेश में जाकर छत्तीसगढ़ और रायगढ़ का नाम रोशन किया.

Last Updated : Jul 7, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details