रायगढ़ : वन मंडल से 56 मजदूर अपनी मजदूरी के लिए हड़ताल पर बैठे हैं. इनके हड़ताल पर बैठने से वन विभाग में तहलका मचा हुआ है. विभाग के अधिकारी मजदूरी की भुगतान के लिए सालों पुरानी फाइलें खंगाल रहे हैं. वहीं मजदूरों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वे विभाग के कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
56 मजदूरों को एक साल से नहीं मिली मजदूरी, दे रहे तारीख पर तारीख
मजदूर अपनी सैलरी के लिए पिछले एक साल से वन विभाग के चक्कर काट रहे हैं. अब वे प्रदर्शन पर उतर आए है. उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वे विभाग के कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
दरअसल, इंदिरा विहार और वन परिक्षेत्र के मजदूरों को पिछले एक साल से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूर 2018 से लेकर अब तक अपनी मजदूरी भुगतान के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ अगली तारीख ही दे रहे है. मजदूरों का सब्र का बांध टूटने पर वे अपनी मजदूरी के लिए उग्र प्रदर्शन पर उतर आए और मंगलवार को जिला वन अधिकारी के कार्यालय के सामने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन करने लगे.
रायगढ़ वन मंडल के अधिकारी मनोज पांडे का कहना है कि हमारे पास मजदूरों की सूची नहीं है कि किस मजदूर ने कितना काम किया है और किस योजना के तहत काम किया है. इसी कारण मजदूरी के भुगतान में देरी हो रही है. वहीं मजदूरों का कहना है कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब तक हंगामा करते रहेंगे.