रायगढ़:लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में मजदूर फंसे हुए हैं. लॉकडाउन की तारीख बढ़ने सब मजदूर पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल गए हैं. ऐसे ही झारखंड के 13 मजदूर हैदराबाद से पैदल चलते हुए रायगढ़ के लैलूंगा पहुंचे.
हैदराबाद से पैदल चलकर रायगढ़ पहुंचे झारखंड के मजदूर - रायगढ़ के लैलूंगा
झारखंड के रहने वाले 13 मजदूर हैदराबाद से पैदल चलकर रायगढ़ पहुंचे हैं.
रायगढ़ पहुंचे झारखंड के मजदूर
पढ़ें-LOCK DOWN SPECIAL: जानिए कैसे खुद को रख सकते हैं साइबर क्राइम से महफूज
रायगढ़ के लैलूंगा के पास लगभग एक हजार किलोमीटर की दूरी तय कर 13 मजदूर पहुंचे हैं, इनमें से कुछ मजदूर जशपुर और कुछ झारखंड के रहने वाले हैं. मजदूरों ने बताया कि 'वे काफी समय तक रूके हुए थे,लेकिन जब लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई, तो उनके पास पर्याप्त राशन नहीं था. इस वजह से वे पैदल ही घर के लिए निकले हैं.
Last Updated : May 4, 2020, 10:08 AM IST