छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देह व्यापार के आरोप में एक महिला गिरफ्तार, युवती को बेचने जा रही थी हरियाणा

कापू थाना क्षेत्र में एक युवती को काम देने के नाम पर देह व्यापार में धकेल दिया गया. आरोपी युवती को बेचने के लिए रायगढ़ से हरियाणा ले जा रहे थे. तभी रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की. इस दौरान पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने देह व्यापार कराने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है.

Woman arrested for human trafficking
देह व्यापार कराने वाली महिला गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2020, 6:11 PM IST

रायगढ़: जिले की कापू थाना क्षेत्र में एक युवती काम करने की जिद में घर से भाग गई थी. युवती को काम तो नहीं मिला लेकिन वह गलत लोगों के चंगुल में फंस गई. जालसाज महिला ने युवती के हालातों का फायदा उठाकर उसे देह व्यापार में धकेल दिया. जब युवती देह व्यापार से मना किया तो उससे मारपीट और जबरजस्ती की गई. आरोपी युवती को बेचने के लिए रायगढ़ से हरियाणा ले जा रहे थे. तभी रायपुर के तेलीबांधा पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ की. जहां युवती ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. तेलीबांधा पुलिस ने संबंधित मामले की जानकारी कोतरा रोड पुलिस को दी. पुलिस ने इस केस में एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके अन्य साथियों की पतासाजी की जा रही है.

रायगढ़ के कापु थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती घर से भागकर बाहर काम करने के लिए गई थी. जिसकी मुलाकात रायगढ़ की रहने वाली सुरभि सिदार से हुई. पीड़िता ने बताया कि सुरभि ने उसे लंबी कमाई की बात कही थी. लेकिन वह धंधे से अनजान थी. युवती ने पुलिस काे बताया कि रायगढ़ के कई हाेटलाें में वह उसके साथ गई. उसपर जबरन वेश्यावृति के लिए दबाव बनाया गया. मना करने पर भी सुरभि और दो युवकाें ने दबाव बना कर उसे जबरन कई ग्राहकों के हवाले किया.

पढ़ें-रायगढ़ के जंगल में घायल हालत में मिली बलरामपुर की युवती, लैलूंगा पुलिस कर रही मामले की जांच

इसके एवज में उसे रुपये दिए गए. कुछ दिनों बाद युवती ने इस काम से इनकार किया, लेकिन सुरभि और उसके साथी लगातार उस पर दबाव बना रहे थे. मना करने पर कई बार उससे मारपीट की और उसे खाना भी नहीं दिया. इसी बीच सुरभि की बात रायपुर में देहव्यापार करने वालों से हुई और आरोपी युवती को बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहे थे. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आराेपियाें की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details