रायगढ़: जिले के देलारी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरु कैमिकल प्लांट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने प्लांट को बंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में प्रदूषण की भयानक स्थिति है. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्लांट को बंद नहीं कराया गया, तो ग्रामीण खुद ही प्लांट बंद करा देंगे.
दरअसल, देलारी ग्राम पंचायत में कैमिकल प्लांट खुला है, जिससे निकलने वाली गंदगी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट से निकलने वाले धुएं से ग्रामीणों का दम घुटने लगा है. इतना ही नहीं रसायनयुक्त गंदे पानी खेतों में जाकर जमीन को बंजर बना रहा है.