छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाएं भी नहीं, शौचालय को तरस रहे कई पंचायतों के लोग

रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के कई गांवों में शौचालय निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा हैं.

villagers-in-trouble-due-to-lack-of-toilets-in-raigarh
शौचालय

By

Published : Sep 23, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 2:12 PM IST

रायगढ़:जिले के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत रेगड़ी सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोगों को शौचालय तक नसीब नहीं हुआ है. रेगड़ी ग्राम पंचायत के गोसाईडीह के ग्रामीण काफी लंबे समय से शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ग्राम पंचायत रेगड़ी के गोसाईडीह में मात्र आधा दर्जन शौचालय निर्माण कर छोड़ दिया गया है. वहीं 75 प्रतिशत निर्माण करना अब भी बाकी है.

ग्रामीणों का कहना है, कि ग्राम पंचायत रेगड़ी के गोसाईडीह में मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं. रोजगार गारंटी की बात करें या शौचालय निर्माण की बात की जाए तो इन सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर जनपद पंचायत लैलूंगा के दरवाजे खटखटा चुके हैं. इस गांव में आज तक पक्की सड़क तक नसीब नहीं हुई है. सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को धैर्य भी अब खोने लगा हैं.

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण

पढ़ें:जशपुर में 3 साल बाद भी शौचालय निर्माण अधूरा, सरपंच-सचिव पर गंभीर आरोप

सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

ग्रामीणों ने रेगड़ी पंचायत के सरपंच- सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच - सचिव की लापरवाही के कारण यहाँ के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार की योजना का यहां सिर्फ कागजों पर ही विस्तार हो रहा है. फिर शौचालय निर्माण की बात हो या सड़क, पानी की. वहीं शौचालय निर्माण की राशि भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है.

पढ़ें:शौचालय का सच: अधिकारी शौचालय नहीं बेवकूफ बना रहे हैं- ग्रामीण

मामले में किसी जन प्रतिनिधि के द्वारा किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया है. जब इस सम्बंध में मीडिया सरपंच के घर पहुँचा तो सरपंच घर पर नहीं होना बताया गया. फोन से संपर्क करने पर कोई संतुष्ट जवाब भी नहीं मिला.

Last Updated : Sep 23, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details