रायगढ़:जिले के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत रेगड़ी सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोगों को शौचालय तक नसीब नहीं हुआ है. रेगड़ी ग्राम पंचायत के गोसाईडीह के ग्रामीण काफी लंबे समय से शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ग्राम पंचायत रेगड़ी के गोसाईडीह में मात्र आधा दर्जन शौचालय निर्माण कर छोड़ दिया गया है. वहीं 75 प्रतिशत निर्माण करना अब भी बाकी है.
ग्रामीणों का कहना है, कि ग्राम पंचायत रेगड़ी के गोसाईडीह में मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं. रोजगार गारंटी की बात करें या शौचालय निर्माण की बात की जाए तो इन सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर जनपद पंचायत लैलूंगा के दरवाजे खटखटा चुके हैं. इस गांव में आज तक पक्की सड़क तक नसीब नहीं हुई है. सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को धैर्य भी अब खोने लगा हैं.
पढ़ें:जशपुर में 3 साल बाद भी शौचालय निर्माण अधूरा, सरपंच-सचिव पर गंभीर आरोप