छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : ग्रामीणों की मुस्तैदी ने अपहरणकर्ताओं के मंसूबों पर फेरा पानी

ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं रोककर पूछताछ शुरू की. ग्रामीणों के सवाल का आरोपियों के पास कोई जवाब नहीं था. आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें दबोचते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी.

अपहरणकर्ताओं के मंसूबों पर फेरा पानी

By

Published : Sep 14, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 8:58 PM IST

रायगढ़: तीन साल के मासूम का अपहरण कर बाइक से ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. बदमाशों ने किस मकसद से बच्चे का अपहरण किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों की मुस्तैदी ने अपहरणकर्ताओं के मंसूबों पर फेरा पानी

बच्चा सड़क पर खेल रहा था. इस दौरान ग्राम अड़भार के रहने वाले दो आरोपी दुधेश्वर सारथी और किशन सारथी ने बच्चे को बाइक में बैठाया और अपने गांव की ओर चल दिए.

यहां हुई आरोपियों से गलती
आरोपी बच्चे को लेकर कहीं जा रहे थे तब बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. बच्चे को चुप कराने के लिए आरोपियों ने सड़क के पास मौजूद ग्राम मकरी में एक ठेले के पास गाड़ी रोकी. इसी बीच बच्चे को पहचानने वाले कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद उन लोगों ने बच्चे के परिवारवालों से फोन पर संपर्क किया और तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें : समग्र शिक्षा हासिल करने के लिए गांधीवादी रास्ता एक बेहतर विकल्प

ग्रामीणों की मुस्तैदी
ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को रोककर पूछताछ शुरू की. ग्रामीणों के सवाल का आरोपियों के पास कोई जवाब नहीं था. इसी दौरान आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को दबोचते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी.

एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है. उन्होंने किस इरादे से बच्चे का अपहरण किया गया था, इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.

Last Updated : Sep 14, 2019, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details