छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ः सरपंच और उपसरपंच ग्रामीण को कर रहे जागरूक

रायगढ़ जिले के एकताल ग्राम पंचायत में सरपंच और उपसरपंच गांव की गलियों में घूम-घूम कर माइक और स्पीकर से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

upsarpanch-and-sarpanch-are-making-villagers-aware-in-raigarh
सरपंच और उपसरपंच ग्रामीण को कर रहे जागरूक

By

Published : Apr 13, 2020, 2:39 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 5:45 PM IST

रायगढ़: कोरोना वायरस पूरे विश्व में अपना पैर पसार चुका है कईयों को अपनी चपेट में भी ले चुका है. सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर गांव के सरपंच और उप सरपंच गली-गली में घूम कर माइक और स्पीकर से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी आगे बढ़ रहे हैं.

उपसरपंच और सरपंच ग्रामीण को कर रहे जागरूक

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ग्रामीण इलाकों में भी इसका व्यापक असर है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में लोग मनोरंजन के लिए ताश खेलते और घूमते नजर आ रहे है. ऐसे लोगों को घरों में रहने की हिदायत देने के लिए ग्राम पंचायत एकताल के सरपंच हिमांशु चौहान और उपसरपंच अंतर्यामी होता ने अनोखी पहल की है. सरपंच और उपसरपंच ने साइकिल में स्पीकर और माइक लगाकर गांव की गलियों में घूमते हुए लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

सरपंच बताते हैं कि ग्रामीणों को जो भी सामान की आवश्यकता होती है वह उस सामान की पर्ची बनाकर सरपंच को देते है और पैसे भी साथ में देते है. इसके बाद सरपंच और सरपंच द्वारा बाजार जाकर सामान लाया जाता है और जरूरतमंदो के घर में पहुंचाया जाता है. वहीं जो व्यक्ति खरीदने में सक्षम नहीं होता हैं उन्हें आर्थिक सहायता भी सरपंच और उपसरपंच द्वारा किया जाता है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details