रायगढ़: नगरीय निकाय चुनाव की तारिखों की घोषणा होने के बाद पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी को देखते हुए भाजपा ने रायगढ़ के जिला अध्यक्ष पद पर जिले के महामंत्री उमेश अग्रवाल को नियुक्त किया है. प्रदेश स्तरीय चयन समिति की ओर से कई नामों पर चर्चा के बाद अग्रवाल के नाम का ऐलान किया गया.वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी ने उमेश के नाम की घोषणा रायगढ़ भाजपा कार्यालय में की. जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उमेश अग्रवाल ने कहा कि समय कम है लेकिन कम समय में भाजपा कमाल कर के दिखाएगी.
उमेश अग्रवाल बनाए गए रायगढ़ भाजपा के नए जिला अध्यक्ष - भाजपा
नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. जिले में उमेश अग्रवाल को जिला भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
रायगढ़ भाजपा के नए जिला अध्यक्ष
बता दें कि भाजपा के जिला महामंत्रीयों को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की परिपाटी चली आ रही है. यही वजह है कि भाजपा के महामंत्री उमेश अग्रवाल को रायगढ़ जिले का अध्यक्ष बनाया गया. भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उमेश का कहना है कि भाजपा विपक्ष में है. विपक्ष में रहकर भी भाजपा, सरकार को जन सामान्य से जुड़े मुद्दे से अवगत कराएगी. आगामी निकाय चुनाव को लेकर अग्रवाल ने कहा कि कम समय में भाजपा अच्छे परिणाम लाएगी.
Last Updated : Nov 26, 2019, 11:31 PM IST