रायगढ़: पुलिस ने साल के आखिरी दिनों में गांजा तस्करों (Hemp Smugglers) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. डोंगरीपाली थाना पुलिस ने 50 किलो गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करों से पकड़ गए गांजे की कीमत लगभग 6.50 लाख की आंकी गई है. पुलिस ने बताया आरोपी उड़ीसा के सोनपुर से गांजे को झांसी ले जा रहे थे. आरोपी कंबल फेरी के बहाने गांजे की तस्करी करते थे.
रायगढ़ पुलिस ने 50 किलो गांजा (50 kg of Hemp) की तस्करी में प्रयोग होने वाली स्कूटी और एक बाइक को भी जब्त किया है. डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली था कि उड़ीसा से गांजा लेकर दुपहिया वाहन में उत्तर प्रदेश की ओर जाने के लिए तस्कर निकले हैं. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने उड़ीसा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास नाकेबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी जिला के रहने वाले हैं. दोनों ने पूछताछ में फेरी लगाकर कंबल बेचने की बात कही. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू अहिरवार और ब्रजेश कुमार अहिरवार झांसी का रहने वाला बताया.
CM भूपेश के निर्देश पर अलर्ट मोड में बस्तर पुलिस, गांजा तस्करी रोकने के लिए बनाया ये प्लान
जगदलपुर में गांजे की तस्करी रोकने के लिए अब 24 घंटे मोबाइल चेक पोस्ट सभी गाड़ियों पर नजर रखेगी. दरअसल, बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में गांजे की खेती (Hemp cultivation in Malkangiri of Odisha) की जाती है और यहीं से गांजा की खरीदी कर तस्कर बस्तर के रास्ते राजधानी रायपुर और अन्य राज्यों में तस्करी का काम होता है. अब सीधे मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद बस्तर पुलिस तस्करी रोकने में अलर्ट पर है.