रायगढ़ में युवक की छेड़खानी से परेशान युवती ने लगाई फांसी - बीड़पारा में युवक की छेड़खानी
रायगढ़ में एक शख्स की छेड़खानी से परेशान एक युवती ने फांसी लगा ली है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
रायगढ़:जिले के बीड़पारा में युवक की छेड़खानी से परेशान एक युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवती ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवती ने कन्हैयालाल दलाल के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपी को रिमांड पर जेल भी भेजा गया था. लेकिन दो महीने बाद जमानत पर रिहा होकर वह घर आया. जिसके बाद वह युवती पर केस वापस लेने के लिए दवाब बना रहा था. आरोपी युवती को आते जाते परेशान करता था. जिसकी वजह से उसने तंग आकर खुदकुशी कर ली. कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.