छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ हत्याकांड: ट्रैफिक पुलिस का जवान निकला पत्नी का हत्यारा, आरोपी गिरफ्तार

जूट मिल चौकी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पत्नी के मर्डर का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने पत्नी की सिलबट्टा से सिर में मार कर हत्या किया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Murder in Raigarh
खाकी भी नहीं सुरक्षित

By

Published : Jun 5, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 1:17 AM IST

रायगढ़:जूट मिल पुलिस चौकी अन्तर्गत फुटहामुड़ा में एक ट्रैफिक पुलिस जवान ने अपने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने पत्नी के सिर पर सिलबट्टा मारकर हत्या किया है. आरोपी ने पुलिस को पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में पूछताछ में हत्या करना स्वीकार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले ही ट्रैफिक जवान का प्रेम विवाह हुआ था, जो अब शादी करने के बाद किराये के मकान में रह रहा था. आरोपी के मुताबिक वह सुबह 5 बजे ड्यूटी पर गया था. जब वह 9 बजे के लगभग घर आया तो, घर में बाहर से ताला लगा था. पत्नी कहीं गई है समझ कर फिर वापस चला गया. दोपहर का खाना खाने जब घर आया तब भी ताला लटका मिला, तो वह परेशान हो गया, जिसके बाद जवान ने पड़ोसियों की सहायता से ताला तोड़ा तो भीतर उसकी पत्नी की लाश पड़ी मिली.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने की अपने पत्नी की हत्या

200 रुपये का नहीं चुकाया उधार तो दोस्त ने ही ले ली जान

पति निकला हत्यारा

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सीएसपी अविनाश ठाकुर, जूट मिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला सब दल बल से साथ मौके पर पहुंचे. रायगढ़ पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसके पति ने ही किया है, जो ट्रैफिक पुलिस के पद पर तैनात था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की गई, तो हत्यारा उसका पति कुलदीप रजक निकला.

पुलिस हिरासत में आरोपी

जूट मिल चौकी के प्रभारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने पत्नी की सिलबट्टा से सिर में मार कर हत्या किया है, फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की पूछताछ जारी है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 1:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details