धरमजयगढ़/रायगढ़: सोमवार शाम करीब 5 बजे एक नर दंतैल हाथी ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. रायगढ़ मुख्य मार्ग सरिया नाला के पास हाथी सड़क पर आ धमका जिससे सड़क के दोनों छोर पर लोगों की आवाजाही थम गई. लोग दहशत में आ गए.
VIDEO: आधे घंटे कर सड़क पर घूमता रहा हाथी - हाथी
धरमजयगढ़ में हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. आए दिन क्षेत्र के जंगलों में हाथी आमद की खबरें सुनने और देखने को मिल रही हैं. धरमजयगढ़ का वनांचल क्षेत्र हाथीयों के लिए रहवास बनता जा रहा है.
मौके पर पहुंचे वन अमला और हाथी मित्र दल
धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र के सरिया नाला जंगल के पास मुख्य मार्ग पर एक दंतैल हाथी आ धमका और सड़क किनारे आधे घंटे तक तमाशा करता रहा. हाथी सड़क के एक छोर से दूसरी छोर आना-जाना कर रहा था साथ ही सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों को देखकर लपक पड़ता था. सूचना मिलते ही वन अमला और हाथी मित्र दल तत्काल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से उनके द्वारा आने जाने वालों को रोका गया.
आधे घंटे तक चला तमाशा
ये सिलसिला लगातार आधे घंटे तक चलता रहा. इसके बाद मनचला हाथी जंगल की ओर चला गया जिसके बाद ही सड़क खुल सका.