रायगढ़:जिले के रेलवे स्टेशन में मंगलवार को निगम के अधिकारी और निगम कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्लेटफार्म में वर्गाकार निशान बनाए गए हैं. दरअसल बुधवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से छत्तीसगढ़ आएगी, जिसमें मजदूरों के अलावा बाहर रहने वाले करीब 500 लोगों को बिलासपुर तक लाया जाएगा. जहां से रायगढ़ और जशपुर के लोगों को 22 कोच में बैठाकर रायगढ़ लाया जाएगा. यहां से उनकी मेडिकल जांच के बाद गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा जाएगा.
प्लेटफार्म पर की गई जांच परीक्षण की व्यवस्था
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि बुधवार की देर शाम तक करीब 22 से 25 आरक्षित बोगियों में रायगढ़ और जशपुर के लोगों को लाया जाएगा. जिनकी गिनती और प्राथमिक जांच को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग में सावधानी बरतने के लिए रायगढ़ प्लेटफार्म में ही व्यवस्था की गई है. यहां से ही उन लोगों को उनके गृहग्राम भेजा जाएगा. ऐसे में संक्रमण का खतरा ना हो इसके लिए 3 मीटर की दूरी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरा बनाया गया है. यहीं पर लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी.