रायपुर: विद्युत मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ 63 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ठगों ने पीड़ित को बैंक खाते में जमा रकम के लेनदेन की जांच करने के नाम पर झांसे में लिया था. पीड़ित के खाते से कई बार में अलग-अलग खातों में 63 लाख 33 हज़ार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई थी. अभनपुर थाना पुलिस और साइबर सेल ने मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, 30 हजार बरामद
पकड़े गए तीनों आरोपी झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं. घटना में शामिल आरोपी फूलचंद दास और दुलाल दास रिश्ते में सगे भाई हैं. आरोपी अशोक दास और सौरभ दास भी रिश्ते में सगे भाई हैं. ठगी की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सौरभ दास फरार है. जिसकी तलाश रायपुर पुलिस कर रही है.
कांकेर में ऑनलाइन ठगी: टीचर के खाते से गायब हुए साढ़े 6 लाख रुपये
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए गए मोबाइल नंबर एवं बैंक खाते फर्जी हैं. जो किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपए और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक बैंक खाता को पुलिस के द्वारा होल्ड कराया गया है.