छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: शहर में बेखौफ घूम रहे चोर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल - दुकान में चोरी

रविवार रात धरमजयगढ़ बस स्टैंड के पास एक पान ठेले पर चोरों ने धावा बोला. चोर दुकान का ताला तोड़ नकदी समेत हजारों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.

पान ठेला

By

Published : Apr 3, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 12:45 PM IST

वीडियो
रायगढ़: जिले में चोरी-डकैती की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. रविवार रात धरमजयगढ़ बस स्टैंड के पास एक पान ठेले पर चोरों ने धावा बोला. चोरों ने दुकान का ताला तोड़ नकदी समेत हजारों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए. सोमवार सुबह दुकान संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. वहीं शहर के बीचोंबीच हुई चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.


मामले में पुलिस दुकानदार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. ठेला संचालक की मानें तो दुकान में रखे करीब 6 हजार रुपये नकद और सामान समेत करीब 14 हजार रुपये की चोरी हुई है.


बस स्टैंड से थाने की दूरी महज 50 मीटर बताई जाती है. ऐसे में थाने के इतने पास इस तरह की वारदात होना पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहा है. बताते हैं कि, इससे पहले भी धरमजयगढ़ पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालों के घेरे में रही है. अभी कुछ ही दिन पहले एक किराना दुकान में भी हजारों रुपये की चोरी हुई थी. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

Last Updated : Apr 3, 2019, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details