छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में टीचर का टॉर्चर! नर्सरी के बच्चे को टीचर ने जड़ा थप्पड़! - Teacher slaps nursery child

रायगढ़ शहर के एक निजी स्कूल की टीचर पर नर्सरी के बच्चे को थप्पड़ मारने का आरोप है. बच्चे के पिता ने इसकी लिखित शिकायत की, जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम हरकत में आई और स्कूल पहुंची.

Raigarh Carmel School
रायगढ़ कार्मेल स्कूल

By

Published : Jul 8, 2022, 3:14 PM IST

रायगढ़: शहर के दरोगापारा निवासी विधान चंद्र गांधी ने कलेक्टर को लिखित शिकायत दी. उन्होंने स्कूल टीचर पर बच्चे को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. बच्चे के गाल पर गहरा निशान पड़ गया और बच्चे को तेज बुखार आने लगा. स्कूल की छुट्टी के समय जब बच्चे के पालक स्कूल लेने गए, तब उन्होंने बच्चे के साथ हुई मारपीट के संबंध में क्लास टीचर से बात किया और इसकी शिकायत प्रिंसिपल से जाकर की. पालक ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम जांच करने के लिए स्कूल पहुंची.

यह भी पढ़ें:राजधानी में मामूली विवाद बन रहा काल, पांच माह में 24 हत्या, देखिए रायपुर का क्राइम ग्राफ

दरअसल रायगढ़ शहर के दरोगापारा निवासी विधान चंद्र गांधी ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर बताया ''बेटे पार्थ गांधी की उम्र 2 साल 8 माह है. वह नर्सरी-बी का छात्र है. 7 जुलाई को स्कूल की छुट्टी होने के समय लेने गया था, तब उसके गाल पर सूजन और मारने का निशान था. बच्चा बहुत ज्यादा डरा सहमा था. क्लास टीचर ने बच्चे को थप्पड़ मारा है.'' इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए टीम भेजा. बताया जा रहा है कि शिक्षिका सोनिया पटेल को स्कूल से निकाल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details