रायगढ़: ETV भारत के अभियान 'आओ स्कूल चलें' में सबसे पहले चलिए रायगढ़ के बरमकेला विकासखंड के डोंगिपनी और हैरान हो जाइए. यहां के बच्चों से मिलकर आपका दिल खुश हो जाएगा. साफ-सुथरी क्लासेस देखकर अच्छा लगेगा और शिक्षक से मिलकर लगेगा कि भविष्य किसी सुरक्षित हाथ में है. यहां के शिक्षकों की मेहनत को एक वायरल वीडियो ने पहचान दिला दी.
सारंगढ़ के गोमर्डा अभयारण्य की पहाड़ियों के बीच में बसे गांव डोंगिपनी को कोई नहीं जानता लेकिन फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते बच्चों को आप पहचान गए होंगे. डोंगिपनी स्कूल तक पहुंचने के लिए जंगल के बीच से कच्ची सड़कों से होकर जाना पड़ता है, जिसका बरसात के दिनों में जिला मुख्यालय के संपर्क से टूटा हुआ रहता है.
24 बच्चे और सभी बोलते हैं फर्राटेदार इंग्लिश
इस स्कूल में कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक 24 बच्चे हैं, जिनमें से सभी बच्चे अंग्रेजी में बात करने में सक्षम हैं. और इसका पूरा श्रेय जाता है यहां पढ़ाने वाले शिक्षक शशि कुमार बैरागी को. ऐसा हम ही नहीं ग्रामीण भी कहते हैं.
शिक्षक शशि कुमार बैरागी पढ़ाते हैं अंग्रेजी
स्कूल में प्रधान पाठक वी के पटेल और शशी कुमार बैरागी पदस्थ हैं. कहने को तो स्कूल में शशि कुमार अंग्रेजी और हिंदी के शिक्षक हैं लेकिन बच्चों और गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने ही बच्चों को गणित और अंग्रेजी में पारंगत किया है ऐसे में उन्हें चारों विषय के शिक्षक कहना गलत नहीं होगा.
पहली क्साल से ही पढ़ाया जाता है ग्रामर
शशि कुमार बैरागी बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाते हैं. कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चे बैरागी से अंग्रेजी सीखते हैं. पहली क्लास से ही बच्चों को इंग्लिश ग्रामर पढ़ाया जाता है. शुरू से ही इंग्लिश पढ़ने से बच्चों को प्रॉब्लम नहीं होती और वे आगे की क्लासेस में और बेहतर करते जाते हैं.