रायगढ़:अशासकीय शिक्षण प्रबंधक संघ ने तमनार तहसील परिसर में मंगलवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी जो की शुरू होने के 1 घंटे बाद ही स्थगित कर दी गई. अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा अशोक मार्बल ने अतिक्रमणकारियों को स्थगन का आदेश जारी किया है. घोषणा के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि स्कूल आदर्श ग्राम भारती तमनार की जमीन से अतिक्रमण हटाकर आम रास्ता का निर्माण करने और अतिक्रमणकारियों के पट्टे को निरस्त करने की मांग को लेकर यह भूख हड़ताल रखी गई थी. जो कि एसडीएम अशोक मार्बल और नायाब तहसीलदार के अतिक्रमण को हटाने के मौखिक आश्वासन के बाद टाल दी गई है.