छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अशासकीय शिक्षण प्रबंधक संघ की भूख हड़ताल SDM के आश्वासन के बाद स्थगित - घरघोड़ा न्यूज

अशासकीय शिक्षण प्रबंधक संघ की भूख हड़ताल एसडीएम के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गई है.

strike of non government teaching managers
भूख हड़ताल SDM के आश्वासन के बाद स्थगित

By

Published : Oct 6, 2020, 4:04 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 5:44 AM IST

रायगढ़:अशासकीय शिक्षण प्रबंधक संघ ने तमनार तहसील परिसर में मंगलवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी जो की शुरू होने के 1 घंटे बाद ही स्थगित कर दी गई. अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा अशोक मार्बल ने अतिक्रमणकारियों को स्थगन का आदेश जारी किया है. घोषणा के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है.

अशासकीय शिक्षण प्रबंधक संघ की हड़ताल स्थगित

बता दें कि स्कूल आदर्श ग्राम भारती तमनार की जमीन से अतिक्रमण हटाकर आम रास्ता का निर्माण करने और अतिक्रमणकारियों के पट्टे को निरस्त करने की मांग को लेकर यह भूख हड़ताल रखी गई थी. जो कि एसडीएम अशोक मार्बल और नायाब तहसीलदार के अतिक्रमण को हटाने के मौखिक आश्वासन के बाद टाल दी गई है.

पढ़ें-शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा में अब 15 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन

आंदोलनकारियों ने बताया कि हड़ताल अभी खत्म नहीं की गई है. उनकी मांग आश्वासन के बाद भी पूरी नहीं होती है तो वे फिर से हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.

Last Updated : Oct 6, 2020, 5:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details