छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: किसी काम का नहीं होगा लाखों रुपए की लागत से बन रहा स्टॉप डैम!

धरमजयगढ़ जल संसाधन विभाग की ओर से ग्रामीण किसानों के विकास के लिए कृषि, सिंचाई, पानी समस्या से निजात पाने के लिए डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से डैम के निर्माण कार्य का आगाज किया गया है, उससे साफ हो जाता है कि इसका अंजाम क्या होगा.

स्टॉप डैम

By

Published : Jun 17, 2019, 3:26 PM IST

धर्मजयगढ़: नकना गांव के कोरजा नाला में जल संसाधन विभाग की ओर से करीब 84 लाख रुपए की लागत से बन रहा स्टॉप डैम विवादों में है. ग्रामीणों का कहना है कि स्टॉप डैम वर्तमान में जहां बन रहा है, वहां पर्याप्त पानी स्टोर नहीं हो पाएगा और भविष्य में यह डैम अनुपयोगी साबित हो सकता है.

अनुपयोगी है 84 लाख रुपए की लागत से बन रहा स्टॉप डैम

धर्मजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत नकना गांव में धरमजयगढ़ जल संसाधन विभाग की ओर से ग्रामीण किसानों के विकास के लिए कृषि, सिंचाई, पानी समस्या से निजात पाने के लिए डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से डैम के निर्माण कार्य का आगाज किया गया है, उससे यही लगता है कि इसका का अंजाम क्या होगा.

फिलहाल ग्रामीण निर्माण कार्य रुकवा चुके हैं. इसमें ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि सम्बंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ठेकेदार के साथ मिलकर जल्दबाजी में जैसे-तैसे डैम बनाकर सरकारी राशि का बंदरबाट करने के फिराक में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details